बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

IND vs AUS
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही स्क्वाड में 3 नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
नवंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के तहत दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा –
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे- नाइट)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
5वां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी
भारतीय टीम के खिलाड़ी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर रहेंगे।
आपको बता दें कि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में पहली बार शामिल किया गया है। वहीं राणा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं और 2024 आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट टेकर में शामिल रहे हैं। मोहम्मद शमी टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे, जिसके चलते उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही मोहम्मद शमी मैदान से दूर चल रहे हैं।
यह भई पढ़ें : Chhattisgarh News: युवक के आत्महत्या करने पर आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप