खेलबड़ी ख़बर

IND vs AUS : सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट की सीरीज हो रही है। तीसरा मैच खेला जा रहा है। बुमराह और आकाश दीप ने फॉलोओन बचा लिया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजर्ड हो गए हैं। इस वजह से वह अचानक बाहर हो गए हैं। अब संभावना है कि वह इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि जोश हेजलवुड चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। आज वार्मअप करते वक्त उन्हें चोट लगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है। दरअसल जॉश हेजलवुड बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। इस सीरीज के पहले मैच की बात करें तो उन्होंने 29 रन दिए थे और 5 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरी पारी की बात करते हैं तो 28 रन दिए थे। दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो 5 विकेट अपने नाम किए थे।

बुमराह और आकाश दीप ने बचाया फॉलोओन

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए। टीम इंडिया की बात करें तो 252 रन बनाए हैं और 9 विकेट गिरे हैं। बताते चलें कि चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। बुमराह और आकाश दीप की साझेदारी हुई। जिसके बदौलत टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचा लिया है। फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने थे। यह भी दिल चस्प है कि आकाश ने चौका मारकर फॉलोऑन बचा लिया। उस समय भारतीय ड्रेसिंग रूम का नजारा देखने लायक था।

रविंद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी के बीच साझेदारी हुई। रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक किया, लेकिन यह काफी नहीं था। केएल राहुल ने शानदार बैटिंग की। उन्होंने 84 रन बनाए। रोहित शर्मा, विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए।

यह भी पढ़ें : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर लगा बिजली मीटर, पीएसी और आरएएफ की गश्त जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button