यूपी के बांदा में हुई दिल्ली के कंझावाला जैसी घटना, डंपर से घसीटे जाने से महिला ने तोड़ा अपना दम

दिल्ली में अभी अंजलि की मौत का शोर खत्म भी नहीं हुआ था कि यूपी के बांदा में कल भयावह और दर्दनाक घटना घट गई। हादसे में कोई भी फर्क नहीं था दोनों में एक स्कूटी थी और दोनों ही मामलों में महिला ने अपना जीवन खो दिया।
यूपी के बांदा में स्कूटी सवार महिला पुष्पा देवी अपने काम से वापस आ रही थी। पुष्पा देवी एक कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी करती थी। बताया जा रहा है कि डंपर ने पहले स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारी। इसके बाद करीब 3 किलोमीटर तक घसीटता गया। इतने में डंपर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। डंपर में फंसी स्कूटी सवार महिला की मौके पर जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद क्रेन की मदद से डंपर में फंसी महिला की स्कूटी और उसके शव को बाहर निकाला महिला बुरी तरह से जल चुकी थी। उधर, घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ को भी पुलिस ने हटाया और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई जिसके बाद पुलिस के मुताबिक, मृत महिला लखनऊ की रहने वाली थी। पुलिस ने यह भी बताया कि डंपर चालक मौके से फरार है, उसकी तलाश जारी है।
पति की मौत के बाद महिला को आश्रित कोटे से क्लर्क की नौकरी मिली थी। मृतका के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई। फिलहाल, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला बांदा किस काम के लिए पहुंची थी।