Uttar Pradesh

शाहजहांपुर में दूल्हे को कंगाल कर गई दुल्हन, सुहागरात से पहले लूट ले गई नकदी, जेवर और सारा सामान

शाहजहांपुर: देश में ऐसे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन एक नया मामला फिर सामने आया है। यहां एक दुल्हन ने (Bride Cheats Her  Groom) सुहागरात वाले दिन दूल्हे और उसके पूरे परिवार वालों को चूना लगाकर गायब हो गई। दरअसल मामला यूपी के शाहजहांपुर जनपद के थाना मीरानपुर कटरा के पलिया दरोबस्त का है। कुछ साल पहले बॉलीवुड की एक फिल्म आई थी ‘डॉली की डोली’। इस फिल्म में फ्रॉड दुल्हन की कहानी दिखाई गई थी जो शादी का झांसा देकर अपने पतियों को लूटकर फरार हो जाती थी।

सुहागरात पर दूल्हे को कंगाल कर गई दुल्हन

जानकारी के मुताबिक पलिया दरोबस्त गांव के रहने वाले रमेश पाल सिंह के बेटे रिंकू सिंह की शादी कुशीनगर जिले के पटावा थाना क्षेत्र की काजल से तय हुई थी। 27 मई को बारात लेकर सभी लोग वहां गए थे 28 मई को दुल्हन विदा कराकर गांव से आए। उसी रात रिंकू गर्मी अधिक होने के कारण छत पर जाकर लेट गया अंधेरे का फायदा उठाते हुए दुल्हन (Bride Cheats Her  Groom) सोने-चांदी के जेवर सहित 11 हजार नकदी मोबाइल व अन्य सामान लेकर फुर्र हो गई। रात करीब 2:00 बजे जब बिजली आए तो रिंकू कमरे में पहुंचा तो पत्नी गायब थी और मुख्य दरवाजा भी खुला हुआ था पत्नी के नंबर पर कॉल की तो मोबाइल बंद बता रहा था। ससुराल में संपर्क किया वहां भी कोई जवाब नहीं मिला। दो दिन तक हर संभव कोशिश करने के बाद रिंकू ने थाने पर जाकर तहरीर दी।

लूट ले गई नकदी, जेवर और सारा सामान

इस मामले में मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी ने मामले की सर्विस लांस (Bride Cheats Her  Groom) के द्वारा जांच करनी शुरू कर दी। लाखों का लगा गई दुल्हन चूना। दूल्हे राजा अपनी नई नवेली दुल्हन को घर लाए खुशी के मारे फूले नहीं समाए जा रहे थे। दूल्हे की सुहागरात पर नई नवेली दुल्हन ने पानी फेर दिया। दूल्हे राजा को क्या पता था कि नई नवेली दुल्हन के दिमाग में क्या खुराफात चल रही है। फिलहाल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सोलंकी ने साइबर सेल कुशीनगर पुलिस की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल दूल्हे के परिवार मे उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस दुल्हन की कॉल डिटेल खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई में लगी है।

Read Also:- Sologamy: सात फेरे, मांग में सिंदूर, ज्वैलरी भी कराई बुक लेकिन, शादी में दुल्हा नहीं होगा

Related Articles

Back to top button