शाहजहांपुर में दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक से कई राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत, CCTV में कैद पूरी घटना

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को तार-तार करने का अपराधी कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। बता दें खबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से आ रही है जहां कुछ दबंगों द्वारा कई राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैलाई गई है। जिससे मोहल्ले के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मोहल्लेवासी सहम गए। इसी के साथ पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। बता दें जिसके बाद पुलिस उस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी से लोगों को जल्द मिलेगी राहत, कई राज्यों में मूसलाधार बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट
क्या है पूरा मामला
बता दें ये पूरा मामला यूपी के शाहजहांपुर का बताया जा रहा है। जहां एक मौहल्ले में कुछ अज्ञात दबंगों द्वारा कई राउंड फायरिंग किया गया है। हालांकि फुटेज में एक मोटरसाइकिल पर तीन दबंग हाथों में बंदूक लेकर पहुंचते हैं और उतरते ही एक दबंग युवक जिसके हाथ में लाइसेंसी बंदूक दिखाई दे रही है वो कई राउंड फायरिंग करता है। उसके बाद मोहल्ले में गाली गलौज करता हुआ आसानी से फरार हो जाता है। मोहल्ले वासियों की माने तो CCTV में कैद तीनों युवक अपराधी किस्म के दबंग हैं जो आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।
फिलहाल नई बस्ती रेती मोहल्ला निवासी कृष्णा देवी पत्नी कृष्ण मुरारी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका बेटा अंकित जरूरी काम से जा रहा था। तभी हनुमतधाम पुल पर रेती मोहल्ला निवासी गोविंद सिंह ने अपने साथी हनी सिंह के साथ उनके पुत्र से रंगदारी मांगी और गाली गलौज किया साथ ही देख लेने की धमकी देकर चले गए। पीड़िता ने बताया रात्रि लगभग 9 बजे गोविंद सिंह व हनी सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ घर पर आकर लाइसेंसी बंदूक से फायर करने लगे व जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने घर में छिपकर किसी तरह जान बचाई। पीड़ित की ओर से सूचना व प्रार्थना पत्र मिलते ही थाना राम चंद्र मिशन प्रभारी सीसीटीवी फुटेज में कैद दबंगों की तलाश में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें: Shinzo Abe के निधन से जापान में शोक की लहर, जानें गोली लगने से लेकर उनकी मौत तक के सारे Update