Advertisement

भीषण गर्मी से लोगों को जल्द मिलेगी राहत, कई राज्यों में मूसलाधार बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

Share
Advertisement

Weather Update: पूरे देश में भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोग काफी परेशान नजर आ रहे है। बता दें जहां हर साल जून के महीने में ही मॉनूसन की आहट देखने को मिल जाती थी वहां जुलाई के शुरुआती सप्ताह भी अब खत्म होने के कगार पर है। लेकिन अबतक बारिश कि बूंदों को बिना पूरे देश की जनता परेशान नजर आ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने थोड़ी राहत भरी खबर इन राज्यों के लोगों तक पहुंचाई है। बता दें भारतीय मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में महाराष्ट्र और उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Shinzo Abe के निधन से जापान में शोक की लहर, जानें गोली लगने से लेकर उनकी मौत तक के सारे Update

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD(भारतीय मौसम विज्ञान विभाग)  ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, गोवा  तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों में शनिवार-रविवार को भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसी बीच भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरुर मिलेगी। बता दें महाराष्ट्र के कई शहरों में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश देखने को मिल रही है।

इसी के साथ IMD(भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने अब मुंबई और गोवा में अगले 24 घंटे बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं महाराष्ट्र में 10 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान लोकल पुलिस प्रशासन ने लोगों के समुद्र तट पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

गुजरात में भी IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD(भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, गुजरात में 11 जुलाई तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। इसी के साथ राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इनमें दक्षिण गुजरात के नवासरी, वलसाड़, दमन, दादर नगर हवेली, सौराष्ट्र व कच्छ जिला शामिल है।  जहां मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हालत नाजुक, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *