Uttar Pradeshक्राइम

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले हुए बुलंद, बीच सड़क पर दिया वारदात को अंजाम

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले एकबार फिर से बुलंद दिखाई देते हुए नजर आ रहे है। बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस जहां पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते हुए नजर आ रहे है। तो वहीं कई अपराधी इन सभी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए भी नजर आ रहे है। बता दें ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले किस कदर बुलंद है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो कारों में सवार दबंगों ने थार कार सवार पर जमकर लाठी डंडों की बरसात कर दी। हालांकि दबंगों के द्वारा मारपीट की पूरी वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पीड़ित ने इसकी शिकायत दादरी कोतवाली पुलिस से की है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: झारखंड में केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा- बोकारो, दुमका, जमशेदपुर में भी बनेंगे हवाई अड्डे

दबंगों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

बता दें पूरा मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा है। जहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले किस कदर बुलंद है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि दबंगों द्वारा एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए नजर आते हैं। बता दें ताजा मामला ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली कस्बे का है। जहां दबंगों ने पहले थार कार में पीछे से टक्कर मारी और उसके बाद दबंगों के द्वारा थार कार में सवार लोगों पर जमकर डंडे बरसाए। हालांकि इस दौरान दबंगों ने कार के शीशे भी डंडे से तोड़ दिया।  इसी के साथ वारदात को अंजाम देकर बड़े ही आराम से गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए।

लेकिन दबंगों के द्वारा की गई पूरी वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि पीड़ितों ने इसकी शिकायत दादरी कोतवाली पुलिस से की है जिस पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही नोएडा पुलिस अधिकारियों ने इस वारदात में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दिशा-निर्देश दे दिया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने आखिर क्यों जड़ा लड़के को थप्पड़, वीडियो वायरल

Related Articles

Back to top button