Biharक्राइमराज्य

Bihar: सर्च ऑपरेशन में दो प्रेशर आइईडी बम बरामद, किए डिफ्यूज

IED Bomb Recovered: नक्सलियों के हमले की योजना को सुरक्षा बल के जवान लगातार नाकाम कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व सुरक्षा बल ने केन आइईडी बम बरामद किए थे। अब सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रेशर आइईडी बम मिले हैं। यह बम पचरुखिया जंगल के पहाड़ी पर बरामद किए गए हैं।

IED Bomb Recovered: सीआरपीएफ आईजी ने किया था कैंप का निरीक्षण

बताया गया कि सीआरपीएफ आईजी एनी अब्राहम ने बृहस्पतिवार को मदनपुर के तरी लंगुराही और पचरुखिया कैंप का निरीक्षण किया। बताया गया कि कोबरा टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पचरुखिया पहाड़ी पर दो प्रेशर आईईडी बम बरामद किए गए। ये बम नक्सलियों द्वारा लगाए गए थे।

काफी शक्तिशाली थे बम

ये जगह औरगांबाद और गया जिले की सीमा पर छकरबंदा वन क्षेत्र में है। बताया गया कि बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को जंगल में ही डिफ्यूज किया गया। कोबरा टीम के अनुसार बम काफी शक्तिशाली थे। इनसे काफी क्षति हो सकती थी। हर बम का वजन लगभग तीन किलोग्राम बताया गया।

हो सकती थी भारी क्षति

गौरतलब है कि प्रेशर आइईडी काफी घातक थे। यदि गलती से इसपर पैर पड़ जाए तो ये ब्लास्ट हो सकते थे। यदि नक्सली अपनी योजना में कामयाब होते तो सुरक्षा बलों को भारी क्षति होती। वहीं शनिवार को सर्च आपरेशन के दौरान दो केन बम बरामद किए गए थे।

ये भी पढ़ें: Bihar: दलाई लामा से सीएम नीतीश की मुलाकात…हाथों में हाथ..मुस्कुराते हुए बात

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button