ICC Champions Trophy : इस दिन से चैंपियंस ट्रॉफी की होगी शुरुआत, आज शेड्यूल होगा जारी

Share

ICC Champions Trophy : कुछ दिनों से 2025 चैंपियंस ट्रॉफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके साथ ही दो महीने का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी शेड्यूल का ऐलान हो जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव हो गया था। भारत ने साफ कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। बताते चलें कि समझौता हो गया है। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है। इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने साफ कह दिया है। इसकी वजह सुरक्षा को बताया गया है। इसको लेकर पाकिस्तान तैयार नहीं था। भारत ने हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी करने के लिए कहा था। इस पर भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव हो गया था।

हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा

आपको बता दें कि बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में समझौता हो गया है। इसके तहत अब पाकिस्तान और दुबई में मुकाबले होंगे। इसका मतलब है कि हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया दुबई में खेलेगी। इसके साथ ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मुकाबले होंगे। भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे। सेमीफाइल और फाइनल मैच की बात करें तो यह मैच दुबई में खेले जाएंगे। इसके साथ ही अगर टीम इंडिया नॉकआउट मैच से आगे नहीं जाती है तो सेमीफाइल और फाइनल लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे।

इसके अलावा 2026 में टी20 वर्ल्ड कप भारत में होगा। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान टीम भी भारत का दौरा नहीं करेगी। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनते ही बदल गए… ईवीएम के बचाव में आए उमर अब्दुल्ला तो भड़की कांग्रेस, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप