मैं रिंकू से सीख रहा हूं, मैं भी रिंकू की तरह मैच फिनिश करना चाहता हूं- तिलक वर्मा

तिलक ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैच को कैसे फिनिश करना है इसकी कला मैं रिंकू से सीख रहा हूं क्योंकि वह भारत की तरफ से लगातार ऐसा कर रहा है. मैं भी ऐसा करना चाहता हूं और उम्मीद है कि आगामी मैचों में मैं ऐसा करने में सफल रहूंगा.
तिलक भी रिंकू की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत की तरफ से अभी तक 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 140 से अधिक है.
उन्होंने कहा, ‘मुझ पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं है. मेरी एक भूमिका है और मुझे टीम के लिए वह भूमिका निभानी है. मुझे नंबर पांच पर अपनी भूमिका निभानी है और परिस्थिति के अनुसार लंबे शॉट खेलने हैं या फिर स्ट्राइक रोटेट करनी है.’ तिलक ने पिछले मैच में भी अपनी भूमिका के बारे में बताया.
तिलक बोले, ‘पिछले मैच में एक छोर से लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था और मैं उस पर हावी होना चाहता था क्योंकि तब हमें प्रति ओवर 10 रन की जरुरत थी. इसलिए यह फैसला किया गया कि मैं लेग स्पिनर पर जबकि क्रीज पर पांव जमा चुके सूर्या भाई (सूर्यकुमार यादव) तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाएंगे.
तिलक ने कहा कि भारतीय टीम जब वनडे विश्व कप में व्यस्त थी तो उन्होंने अपने खेल के किसी खास क्षेत्र पर काम नहीं किया. उन्होंने कहा,‘इस सीरीज से पहले मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था और मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था. मैं अपने प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त था और इसलिए मैंने किसी खास क्षेत्र पर काम नहीं किया लेकिन मेरा लक्ष्य अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखना था.’