Hyundai 2024 Creta Facelift: कर लें 25 हजार रुपये तैयार, शुरु हुई इस अपकमिंग कार की Pre-Booking, जानें खूबी

Hyundai 2024 Creta Facelift launching in india
कार खरीदी करने वाले ग्राहकों को लिए खुशखबरी सामने आई है। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदी करने का प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जानाकरी आपके लिए है। बता दें कि Hyundai कंपनी ने अपनी नई कार 2024 Creta Facelift को लॉन्च करने का तय किया है। इस कार को इसी महीने में लॉन्च किया जाएगा। वहीं लॉन्चिंग की पुष्टी कंपनी की ओर से आधिकारीक तौर पर की गई है। आइए विस्तार से आपको इस कार की सभी जानकारी के बारे में बताते हैं।
Hyundai 2024 Creta Facelift Price in india
कंपनी ने इस कार को खरीदी करने के लिए प्री-बुकिंग शुरु कर दी है। इच्छुक ग्राहक मात्र 25 हजार रुपये की कीमत के साथ इस कार की बुकिंग करवा सकते हैं। ग्राहक को इस कार में ,E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, SX (O). इन सात वेरिएंट में खरीदी करने का मौका मिल सकता है। हालांकि कीमत को लेकर फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। इन 7 मॉडल वेरिएंट में ग्राहक को मोनो-टोन कलर ऑप्शन्स और 1 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा
कंपनी ने की फोटो शेयर
इस अपकमिंग कार को लेकर कंपनी ने फोटो भी शेयर की है। आपको बता दें कि इस फोटो को देखकर के कार की लुक और डिजाइन का पता लगाया जा सकता है। इसी के साथ तस्वीरों में में इस कार का फ्रंट, रियर और कार का इंटीरियर डिजाइन नजर आ रहा है। यानी फिलाहल जो मॉडल इस समय मार्केट में मौजूद है उसमें अपडेट करते हुए कंपनी ने कार को अपडेट किया है।
पहले से हुई बेहतर
इस अपडेट के साथ कंपनी ने कार में पहले की तुलना में ज्यादा बेहतरीन फ्रंट ग्रिल मिलेगी। अन्य सुविधा की बात की जाए तो कार में हेडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट में भी कंपनी ने कुछ बदलाव पेश किए है। जिसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि ग्राहक को यह कार में कंपनी द्वारा किए गए मॉडिफिकेशन पसंद आने वाले हैं।
कार के इंटीरियर में हुआ बदलाव
इस अपकमिंग कार में कंपनी ने ना सिर्फ बाहरी लुक को बदला है। बल्कि कंपनी ने इंटीरियर में भी कुछ बदलाव पेश किए हैं। इन बदलावों में कंपनी ने बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और बड़ी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर डिस्प्ले दिया है। ग्राहक को शानदार एक्सपीरिएंस इस कार में मिलने वाला है। अंद्रूनी इंटीरियर में कंपनी ने अपडेटेड मॉडल में 360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ लाया जा सकता है।
इंजन में क्या कुछ है नया
बात करें इंजन की तो बता दें कि नई SUV क्रिएटा में नया और स्पोर्टी 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्डGDi पेट्रोल इंजन दिया है। कंपनी की ओर से कार में तीन अलग इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं। इसी के साथ चार अलग-अलग ट्रांसमिशन ऑप्शन्स के साथ लॉन्चिंग की जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/auto/kia-sonet-facelift-launching-date-price-and-specifications-details-in-hindi/
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar