Holi 2024: क्या होता है रसिया गायन ?, द्वारिकाधीश मंदिर में हुई शुरूआत

Holi 2024
Holi 2024: कान्हा की नगरी मथुरा के प्रसिद्ध श्री द्वारिकाधीश मंदिर में होली रसिया गायन शुरू हो गया है भगवान द्वारिका धीश को होली के गीत यानी रसिया बरसाने जाने के लिए भक्तो के द्वारा सुनाये जाते हैं। वैसे तो ब्रज में होली का आगाज बसंत पंचमी के दिन से ही शुरू हो जाता है, बृज मंडल के प्रसिद्द द्वारिकाधीश मंदिर में होली रसिया गायन शुरू हो चुका है, श्रदालु भी रसिया गायन पर होली की मस्ती में डूब रहे है।
होली का ढांडा गढ़ने से बृज में होली की शुरूआत मानी जाती है, इसी के साथ बृज के मंदिरों में होली के रसिया गायन शुरू हो जाते है। मान्यता है की द्वारिकाधीश मंदिर में भगवान कृष्णा का बाल स्वरूप है, यही कारण है भगवान कि होली का आभास कराने के लिए यहाँ भगवान को राग भोग के बाद रसिया सुना कर होली के लिए तैयार किया जाता है।
इस गायन को परंपरागत तौर से गाया जाता है, पहले भगवान के चरणो में गुलाल का तिलक लगाया जाता है और फिर शुरू होता है रसिया गायन। इस गायन में चतुर्वेदी समाज के लोग ढप ढोल नगाड़े झांज मजीरा बजा कर इस गायन की शुरूआत करते है, ये गायन भगवान को होली के दिन तक सुनाया जाता है जिसे सुनकर भगवान के भक्त मस्ती में झूम उठते है।
Report- Pravesh Chaturvrdi, Mathura, UP
यह भी पढ़ें: UP: सीतापुर जेल में आजम खान से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, भाजपा पर किया जमकर हमला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर