मथुरा में हाई अलर्ट: श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा बढ़ी, होटल-गेस्टहाउस में चला चेकिंग अभियान

Share

मथुरा: उत्तर प्रदेश में संदिग्ध आतंकी पकड़े जाने पर मथुरा-वृंदावन में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते श्रीकृष्ण जन्मस्थान समेत प्रमुख धर्मस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के साथ गेस्ट हाउस, होटल और धर्मशालाओं में भी चेकिंग की जा रही है।

सघन तलाशी के बाद श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति

मथुरा के अति संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खुफिया विभाग के जवान सादी वर्दी में निगरानी कर रहे हैं। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी येलो जोन में तैनात किया गया है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार और गोविंदनगर गेट पर सघन तलाशी के बाद श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया।

रेड और येलो जोन में सुरक्षाकर्मियों को चौकसी बरतने के निर्देश

प्रदेश में संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते अति संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा को लेकर चौकसी बरती जा रही है। एसपी सुरक्षा आनंद कुमार ने रेड और येलो जोन में सुरक्षाकर्मियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। दोनों दिन रेड और येलो जोन में डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते ने हर स्थल को बारीकी से खंगाला है।

प्रमुख स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा

तीर्थनगरी वृंदावन के प्रमुख स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां प्रमुख धार्मिक स्थलों पर खुफिया विभाग की निगाहबानी बनी हुई है, वहीं पुलिस के जवान भी पूरी मुस्तैदी से नजर बनाए हुए हैं।

अन्य खबरें