Hera Pheri 3: Akshay Kumar ही करेंगे Raju बनकर दर्शकों को एंटरटेन, Kartik Aaryan का कटा पत्ता

Share

हेरा फेरी एक ऐसा फिल्म सीक्वल है जिसे फैंस ने बेहद प्यार दिया है । अब कहा जा रहा है कि हेरा फेरी के तीसरे सीक्वल में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे । जीहां बीते दिनों खबरें आ रही थी कि अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन ने फिल्म में रिप्लेस किया है ।

ताजा जानकारी के मुताबिक  मेकर्स अक्षय को ही राजू बनाएंगे, उन्हें ऐसा लगता है कि फिल्म में अक्षय कुमार ही अच्छे लगेंगे ।

रिपोर्ट्स की मानें तो “कार्तिक आर्यन के साथ हेरा फेरी 3 की कास्टिंग के संबंध में सब कुछ कागज पर था, हालांकि अब इसमें बदलाव हो रहे है । पिछले 10 दिनों में, फिरोज ने अक्षय कुमार से कई बार मुलाकात भी की है । सभी मतभेदों को दूर करने और उन्हें पसंदीदा फ्रेंचाइजी में वापस लाने के लिए बात चल रही है । अक्षय के अलावा दर्शक किसी को भी राजू के किरदार में देखना पसंद नहीं करेंगे । इसलिए ऐसा विचार किया जा रहा है कि अक्षय कुमार की हेरा फेरी के तीसरे सीजन में नजर आएंगे ।

हालांकि आपको बता दे कि अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी से अलग होने की पुष्टि की थी और इस सीरीज की तीसरी फिल्म का हिस्सा नहीं बनने के लिए मतभेदों को वजह बताया था। एक्टर ने कहा, ”मैं हेरा फेरी’ का हिस्सा रहा हूं । इससे लोगों की यादें जुड़ी हैं और मेरे पास भी इसकी अच्छी यादें हैं । लेकिन मुझे दुख है कि इतने सालों से हमने तीसरा भाग नहीं बनाया । मुझे फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन मैं स्क्रीनप्ले और पटकथा से संतुष्ट नहीं था। मैं इससे खुश नहीं था । इसलिए मैं अभी पीछे हट गया । मैं अपने फैंस का आभारी हूं । मैंने ट्विटर पर ‘नो राजू, नो हेरा फेरी’ ट्रेंड देखा । वे जितने दुखी हैं, मुझे भी उतना ही दुख हुआ है । मैं सभी का बहुत आभारी  हूं । मेरे फैंस मुझे प्यार करते हैं । मैं उनसे माफी मांगता हूं कि मैं हेरा फेरी 3 नहीं करूंगा” ।

इन सबके बाद अब ये खबरें सामने आ रही है । अक्षय कुमार ही हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे ।

आपको बता दे कि हेरा फेरी 2000 में रिलीज हुई थी। जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और तब्बू ने अभिनय किया था ।