Hemophobia : खून को देख कर लगता है डर तो हो सकता है हीमोफोबिया, क्या हैं इसके लक्षण ?

हीमोफोबिया
Hemophobia : हमारे शरीर को खून की खास जरूरत रहती है। खून की कमी से व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है, जिसकी वजह से लोग खून की कमी होने से डरते हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खून को देख कर घबरा जाते हैं। यह लोग हीमोफोबिया नाम के फोबिया से ग्रस्त होते हैं। जिसके चलते इन्हें अपनी दैनिक जीवन में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
हीमोफोबिया एक खास तरह का फोबिया है, जिसमें व्यक्ति खून को दख कर बहुत ज्यादा चिंतित या डर जाता है। इस फोबिया की वजह से व्यक्ति खून को देख कर अपने शरीर में शारीरिक प्रतिक्रियाओं का अनुभव कर सकता है। हर फोबिया की तरह, हीमोफोबिया होने पर भी व्यक्ति का दैनिक जीवन प्रभावित हो सकता है और यह गंभीर चिंता का विषय बन सकता है।
हीमोफोबिया का निदान
यदि आपको हीमोफोबिया है तो रक्त का डर आपरे पूरे जीवन जीने की क्षमता में हस्तक्षेप कर सकता है। इसके निदान के लिए आप अपने चिकित्सक से संपर्क करें। डॉक्टर को अपने लक्षणों के बारे में बताएं और यह भी की आप कितने समय से पीड़ित हैं। सटीक निदान करने के लिए आपके चिकित्सक द्वारा केवल आपके चिकित्सा, मनोरोग या सामाजिक इतिहास की आवश्यकता हो सकती है।
यह लोग खून को देख कर बेहोश हो सकते हैं या गिर सकते हैं। हीमोफोबिया को अनुभव करने वाले लोग रक्त के आसपास होने के बारे में सोचकर भी घबराहट महसूस करने लगते हैं। यह लोग किसा और का खून या फिर अपना ही खून देख कर भी बेहोश हो सकते हैं।
हीमोफोबिया में रक्त से जुड़े अन्य फोबिया भी शामिल हैं –
ट्रिपैनोफोबिया – मेडिकल सुई फोबिया
नोसोकोमेफोबिया – हॉस्पिटल फोबिया
नोसोकोमेफोबिया – डॉक्टर फोबिया
डेंटोफोबिया – डेंटिस्ट फोबिया
हीमोफोबिया के लक्षण
रक्त देख कर घबराहट होना
सांस लेने में तकलीफ होना
दिल की धड़कन तेज़ होना
अत्यधिक पसीना आना
बुरी तरह चक्कर आना
शरीर कांपना
यह भी पढ़ें : http://Cambodia : सूर्यवर्मन द्वितीय द्वारा निर्मित हिंदू मंदिर थॉमनोन, क्या है इसके आकर्षण का केंद्र ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप