पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने धुस्सी बांध की मरम्मत के लिए दिए 10 लाख रुपये

Help by Assembly Speaker
Share

Help by Assembly Speaker : पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने सतलुज नदी पर स्थित धुस्सी बांध की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी है। सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी.

बताया कि जिला जालंधर के गांव गट्टा मुंडी कासू में धुस्सी बांध की मरम्मत सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल की देखरेख में करवाई जा रही है। पिछले साल जुलाई के महीने में इस स्थान पर लगभग 1000 फुट चौड़ी दरार पड़ गई थी, जिससे 30-35 गांवों के किसानों की फसलें और लोग प्रभावित हुए थे। उस समय संत सीचेवाल की देखरेख में संगतों ने कार सेवा करके इस बांध को पूरा किया था।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान स्थिति के अनुसार यह बांध कमजोर हो चुका, जिसकी फिर से मरम्मत की आवश्यकता थी। अब फिर से संत सीचेवाल और संगतों द्वारा धुस्सी बांध और धक्का बस्ती में मिट्टी डालने का काम शुरू किया गया है ताकि 30-35 गांवों की फसलों का नुकसान होने से बचाया जा सके। स्पीकर संधवा ने इस कार्य के लिए ट्रैक्टरों आदि में तेल डालने के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी है।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड को स्कॉच अवार्ड-2024 से किया जाएगा सम्मानित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप