बड़ी ख़बरराज्य

Haryana: दो दिवसीय अर्बन Development Conclave का समापन, कार्यक्रम में पहुंचे CM Manohar Lal

गुरुग्राम में दो दिवसीय अर्बन Development Conclave का आयोजन किया गया. जिसमें समापन कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने शिरकत की. बता दे कि इस Conclave में शहरी विकास में आ रही चुनौतियों और समस्याओं पर मंथन किया गया. जिसमें रियल इस्टेट Developers और RWA प्रतिनिधियों ने खुलकर अपने विचार रखे.  

सीएम ने रखे विचार

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से 15 रेरा अथॉरिटियों के चेयरमैन भी शामिल हुए. सम्मेलन में आई संस्तुतियां सीएम के सामने रखी गई. जिस पर सीएम ने अपने विचार रखे और कहा कि प्रदेश में शहरी विकास को गति मिलेगी.

स्ट्रीम लाइन का खाका तैयार

इसके अलावा नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के ACS देवेंद्र सिंह ने सम्मेलन में हुए मंथन की रिपोर्ट को रखा है. वहीं,  रेरा गुरुग्राम के चेयरमैन डॉक्टर के. के. खंडेलवाल ने भी विचार रखे है. जिसके बाद  TCP विभाग को स्ट्रीम लाइन करने का खाका तैयार हुआ है. इस कार्यक्रम को TCP विभाग, रेरा गुरुग्राम और रेरा पंचकुला ने आयोजित किया.

Related Articles

Back to top button