Haryanaबड़ी ख़बर

Haryana : हरियाणा के किसानों की 24 फसलें MSP पर खरीदने का हमारा निर्णय जारी रहेगा : सीएम नायब सिंह सैनी

Haryana : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इसी कड़ी में बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में 20 बड़े वादे किए गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात की और घोषणा पत्र में किए वादों को दोहराया। सीएम नायब सिंह सैनी कहा कि हमारी बहनों को इसका लाभ मिलेगा। हरियाणा के किसानों की 24 फसलें MSP पर खरीदने का हमारा निर्णय जारी रहेगा।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह संकल्प पत्र हमारी प्रतिबद्धता है और प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से हम इसे पूरा करेंगे। मुझे खुशी है कि महिलाओं को 2100 रुपए देने का निर्णय किया गया है, हमारी बहनों को इसका लाभ मिलेगा…हरियाणा के किसानों की 24 फसलें MSP पर खरीदने का हमारा निर्णय जारी रहेगा। आयुष्मान-चिरायु के तहत लोगों को 5 लाख रुपए प्रति वर्ष मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया गया है, इसका भी लाभ गरीब लोगों को मिलेगा।

घोषणा पत्र में किए बड़े वादे

जानकारी के लिए बता दें कि  पिछड़े वर्ग की जातियों के लिए कल्याण बोर्ड बनाने का वादा किया गया है। ग्रामीण छात्राओं की बात करें तो स्कूटर देने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र में है कि अन्नवीरों को सरकारी नौकरी का वादा किया गया है। स्पोर्टस के लिए भी ऐलान किया गया है। जिले में खेलों का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया। युवाओं पर आएं तो दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : नवादा : महादलित टोला में आगजनी, फायरिंग का मामला, ग्रामीणों में भय और आक्रोश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button