बठिंडा जा रही रोडवेज बस एक्सप्रेस-वे पर अचानक पलटी, एक महिला की मौत, एक घायल

Haryana News

Haryana News

Share

Haryana News : हरियाणा के सिरसा के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। पंजाब क्षेत्र के गांव पथराला के समीप अमृतसर-जामनगर सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे पर डबवाली से बठिंडा जा रही पीआरटीसी की बस पलट गई। हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया।

बस में सवार गांव एक यात्री ने बताया कि बस डबवाली से चलकर जैसे ही अमृतसर-जामनगर सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे पर पहुंची तो सड़क पर पड़े सीमेंट के ढेर पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान पीछे बैठी जसविंदर कौर बस से बाहर गिर गई और गंभीर घायल हो गई।

यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से डबवाली के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जबकि जसविंदर कौर को बठिंडा के अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

हादसे की सूचना पाकर पथराला पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सड़क पर रखी कंक्रीट की ढेरी और बारिश के कारण फिसलन बढ़ने से चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था। इस हादसे ने सड़क पर निर्माण सामग्री के सही प्रबंधन और सुरक्षा के उपायों की कमी को उजागर किया है।

ये भी पढ़ें: ASI अनूप दत्ता का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, CBI को मिली इजाजत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप