Haryana : कांग्रेस भ्रम फैलाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है : सीएम नायब सिंह सैनी

Share

Haryana : हरियाणा बीजेपी ने किरण चौधरी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। इसके लिए नायब सिंह सैनी ने किरण चौधरी को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। नायब सिंह सैनी ने कहा कि विपक्ष द्वारा इस प्रकार का झूठ बोलने के बाद उन्हें(कांग्रेस) किरण चौधरी की एकतरफा जीत के रूप में शीशा दिखाई दे चुका है। यह भाजपा की बड़ी जीत है।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं राज्यसभा के लिए एकतरफा जीत मिलने पर किरण चौधरी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कांग्रेस लगातार दुष्प्रचार कर रही थी कि हरियाणा में सरकार अल्पमत में है। मैं लगातार ये कह रहा था कि मैंने पूरे विपक्ष के सामने 13 मार्च को विश्वास मत हासिल किया है। विपक्ष द्वारा इस प्रकार का झूठ बोलने के बाद उन्हें(कांग्रेस) किरण चौधरी की एकतरफा जीत के रूप में शीशा दिखाई दे चुका है। यह भाजपा की बड़ी जीत है। जो लोग इस प्रकार का दुष्प्रचार कर रहे थे कि सरकार अल्पमत में हैं वो चुनाव का फॉर्म तक नहीं भर पाए।

पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि…

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं देगी. बीजेपी तीसरी बार बहुत बड़े मैंडेट के साथ सरकार बना रही है क्योंकि कांग्रेस का झूठ जनता के सामने आ जाता है. ये झूठ अब चलने वाला नहीं है। कांग्रेस भ्रम फैला कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी।

ये भी पढ़ें : कथित शराब नीति मामले में के. कविता को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप