सीएम सैनी ने प्री बजट को लेकर उद्योगपतियों के साथ की बैठक, नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग

Haryana : सीएम सैनी ने प्री बजट को लेकर उद्योगपतियों के साथ की बैठक, नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग
Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को फरीदाबाद के नेशनल हाईवे स्थित रेडिसन ब्लू होटल पहुंचे, जहां उन्होंने प्री-बजट पर उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री राजेश नागर, राज्यमंत्री गौरव गौतम, विधायक मूलचंद शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान, फरीदाबाद के उद्योगपतियों ने अपनी समस्याएं और मांगें मुख्यमंत्री के सामने रखीं। उनका कहना था कि हालांकि फरीदाबाद एक औद्योगिक शहर है, लेकिन उद्योगों के लिए सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने फरीदाबाद के लिए विशेष बजट की मांग की, ताकि औद्योगिक क्षेत्र में विकास को बढ़ावा दिया जा सके और यहां के उद्योगपतियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
बजट दूसरे विकास कार्यों में खत्म होती है
वहीं उद्यमियों का मानना है कि अभी जो बजट में राशि फरीदाबाद के हिस्से में आती है, वह फरीदाबाद के दूसरे विकास कार्यों में ही खत्म हो जाती है। उद्योगों के विकास के लिए बेहद कम राशि खर्च होती है। अलग से बजट बनने पर उद्योग से जुड़ी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, जाम की समस्या, ट्रांसपोर्टनगर पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकता है।
औद्योगिक क्षेत्र में सुविधा बढ़ने से आएगी नई कंपनी
फरीदाबाद में औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं के बढ़ने से नई कंपनी भी तेजी से यहां का अपना काम शुरू करेगी। शहर में जाम की समस्या इतनी है कि उद्योगों के वाहन घंटो तक सड़क पर ही फंसे रहते हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर दूर होने के कारण उसका ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है। नेशनल हाईवे पर शहर के बीच में एक ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग भी सीएम के सामने रखी। ताकि सभी उद्योगों को इसका फायदा मिल सके।
सीएम सैनी ने मीडिया से की बातचीत
वहीं मीटिंग के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, प्री-बजट को लेकर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से सुझाव लिए जा रहे हैं। पानीपत में टेक्सटाइल से जुड़ा उद्योग है, आज चैंबर ऑफ कॉमर्स के हमारे सभी पदाधिकारी, हमारे प्रमुख उद्योगपति, ऐसे सभी लोगों से हमने सुझाव लिए हैं जिन्हें हम बजट में शामिल कर सकें ताकि लोगों को लाभ मिल सके। हमने महिलाओं से भी सुझाव मांगे हैं ताकि उनके भी सुझाव लिए जा सकें। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए उनके सुझावों को इस बजट में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी की हाईलेवल मीटिंग, DGP समेत तमाम बड़े अधिकारी रहे उपस्थित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप