Hardoi CHC : अस्पताल में डॉक्टरों के नाम पर चौकीदार दे रहे दवा

Hardoi CHC

Hardoi CHC

Share

Hardoi CHC : सीएचसी में रोजाना लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। पास ही इमरजेंसी कक्ष में न ही तो कोई डॉक्टर है और न ही तो कोई स्टाफ नर्स है, यहां महिलाओं को होने वाली परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अस्पताल में डॉक्टर के नाम होने से फार्मासिस्ट खुद पर्चा बना रहे हैं और दवाई का वितरण अस्पताल में मौजूद चौकीदार के द्वारा किया जा रहा है। जो की मरीजों और मासूम बच्चों के स्वास्थ के साथ मजाक बनाना और खिड़वाल करना है। करोड़ों की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबटमऊ पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बेहतर स्वास्थ सेवाओं से दूर है ग्रामीण, अस्पताल में नहीं मौजूद डॉक्टर और इंचार्ज। सीएचसी में उपकरणों की कमी, एक्स-रे मशीन और स्टाफ के न होने के चलते मरीज निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर हैं।

चौकीदार देते हैं दवा

अस्पताल मे किसी डॉक्टर, वार्ड बॉय, स्टॉफ के न होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक्स-रे कमरा भी निर्धारित कर दिया गया, लेकिन उस पर लगे ताले अक्सर बंद ही रहते हैं। अस्पताल मे तैनात चौकीदार मरीजों को दवा देते नजर आया, तो वहीं एक फार्मासिस्ट मरीजों की दवा लिखते नजर आया। ग्रामीड़ो ने बताया कि मुझे कोई दिक्कत होती है तों 50किलोमीटर दूर जिले के अस्पताल में जाते हैं।

सीएचसी बेमतलब साबित

अल्ट्रासाउंड व एक्सरे कराने के लिए मरीज और प्रसुताओं को जांच के लिए निजी संस्थानों पर भटकना पड़ता है, तो सीएचसी बेमतलब साबित होता है। सीएचसी पर सर्जन की तैनाती नहीं है। रोगों से संबंधित विशेषज्ञ नहीं होने से मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी मे फार्मासिस्ट मरीजों का इलाज चौकीदार कर रहे हैं। क्षेत्रीय जनता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन लगाए जाने की मांग व, डॉक्टर और स्टॉफ नर्स की डिप्टी सीएम से मांग कर रहे हैं। अधिकांश मरीजों को इसकी जरूरत पड़ रही है।

यह भी पढ़ें : Ballia News : फर्जी जांच वाले बनकर की कपड़ा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी, नकदी और सोना लेकर फरार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप