Uttar Pradeshराज्य

Hapur News : बर्तन व्यापारी की फैक्ट्री और घर पर GST की छापेमारी, जिले के कारोबारियों में हड़कंप

Hapur : एक बड़े बर्तन व्यापारी मंगलम स्टेनलेस स्टील के मालिक संजीव जैन की धीरखेड़ा स्थित फैक्ट्री व आलोक कॉलोनी आवास पर जीएसटी की एसआईवी टीम ने शनिवार की सुबह छापामार कार्रवाई की। टीम का नेतृत्व कर रहे वाणिज्य कर विभाग के बीके दीपांकर के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की है।

प्रारंभिक जांच में बोगस बिलों के आधार पर जीएसटी चोरी पकड़ में आई है, जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री व आवास से कागज़ात, लैपटॉप, मोबाइल आदि कब्जे में ले लिए हैं। जीएसटी टीम की छापामार कार्रवाई से अन्य बर्तन कारोबारियों में हड़कंप मचा है।

बता दें कि इससे पहले भी कई बर्तन व्यापारियों व प्लाईवुड व्यापारियों के यहां जीएसटी टीम छापामार कार्रवाई कर करोड़ो रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ चुके हैं। फिलहाल बर्तन व्यापारी संजीव जैन के प्रतिष्ठान व आवास पर जीएसटी टीम की छापामार कार्रवाई जारी है।

हापुड़ से दीपक कश्यप की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Hapur News: खेत पर जंगली सूअर के लिए लगाए गए जाल में फंसा तेंदुआ

Related Articles

Back to top button