Hamirpur News : मुंह में छालों की थी समस्या, डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत

Hamirpur News
Hamirpur News : हमीरपुर जिले में प्राइवेट चिकित्सक की लापरवाही से महिला को लगाया गलत इंजेक्शन। जिसके कारण महिला की मौत हो गई। गलत इंजेक्शन लगाने के बाद जब महिला की हालत खराब होने लगी, तो उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पंचनामा घर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है, परजिनों का कहना है कि गलत इलाज के कारण मरीज की मौत हुई है। परिजन गलत इलाज करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
गतल इंजेक्शन लगाने से हुई मौत
मुस्करा क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी 60 वर्षीय किशोरी गुप्ता के मुंह में छाले होने की शिकायत पर मौदहा कस्बे के गल्ला मंडी गेट के सामने सारा क्लीनिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में इलाज के लिए आई थी। जहां प्राइवेट चिकित्सक अफजाल अहमद ने तत्काल इंजेक्शन लगा दिया। जिसके तुरंत बाद से ही महिला की हालत बिगड़ने लगी। स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पुत्री सुनीता द्वारा बताया गया है कि प्राइवेट अस्पताल सारा क्लीनिक के चिकित्सक के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के कारण उसकी मां की मौत हुई है। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है।
फर्जी अस्पताल चालकों के बढ़ रहे हौसले
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते इन दिनों जिले में फर्जी अस्पताल और क्लिनिक धड़ले से चल रहे हैं, जिसकी वजह से कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। शिकायत करने पर मामला जांच तक जाकर सीमित रह जाता है, जिस कारण फर्जी अस्पताल और क्लीनिक खोलने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Lucknow News : ऑटो में सफर कर रही युवती के साथ की छेड़खानी, पड़ोसी पर लगाया आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप