Other States

गुजरात: बिना किसी लक्षण के ओमिक्रॉन से संक्रमित मिली 27 वर्षीय महिला, राज्य में कुल 14 मामले दर्ज

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है। पूरी दूनिया के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी अब ओमिक्रॉन अपना पैर पसार रहा है और संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

आपको बता दें गुजरात (gujarat) में भी कोरोना के नए वेरिएंट का एक अलग ही मामला सामने आया है। यहां गुजरात (gujarat) के वडोदरा में 27 वर्षीय एसी महिला ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है, जिसमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे।

जानकारी के अनुसार वडोदरा में यह ओमिक्रोन वेरिएंट का तीसरा जबकि पूरे राज्य में अबतक 14 संक्रमण हो चुके हैं। खबरों के मुताबिक इस महिला की ट्रैवल हिस्ट्री बताया गया है 13 दिसंबर को वह ब्रिटेन से मुंबई होते हुए गुजरात लौटी थी।

आठ शहरों में रात का कर्फ्यू लागू

इसी बीच गुजरात सरकार (gujarat government) ने ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य के करीब आठ शहरों में अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर, जामनगर और जूनागढ में 31 दिसंबर तक के लिए रात का कर्फ्यू लागू कर दिया है। जिसका नियमित समय रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button