
युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सुपरयूनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग के आठवें दौर में अपने आदर्श खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को हराया। यह प्रतियोगिता ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है।
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 17 वर्षीय गुकेश ने 40 चाल में जीत दर्ज की। यह उनका पांच बार के विश्व चैंपियन के खिलाफ पहला मुकाबला था। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के समान 10 अंक हैं और वे संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।
गुकेश ने इस मैच के बारे में बात करते हुए कहा,‘‘ यह बेहद महत्वपूर्ण जीत थी। मैं बहुत खुश हूं। मुझे लगा कि मैं बेहतर स्थिति में हूं, लेकिन वह (आनंद) जल्द ही मुकाबले को बराबरी पर ले आए। इसके बाद स्थिति रोचक बन गई थी। वहां से मुकाबला काफी कड़ा हो गया था। इस बीच हम खेल को लेकर भी बात कर रहे थे।’’ हमें यकीन है कि ग्रैंडमास्टर आनंद को भी इस रोचक खेल में बहुत मज़ा आया होगा और इस बात की भी ख़ुशी होगी कि भारत में उनके जैसे धुरंधर शतरंज खिलाडियों की अगली पीढ़ी भी तैयार हो गयी है।