Uttar PradeshUttarakhand

उत्तराखंड में सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों का होगा सर्वे, सरकारी सुविधाओं की होगी जांच

Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार की तरह ही अब उत्तराखंड की धामी सरकार भी जल्द मदरसों का सर्वे करवाने जा रही है। बता दें योगी सरकार के तर्ज पर ही सीएम धामी ने भी प्रदेश के अंदर मान्यता प्राप्त सभी मदरसों का सर्वे करवाने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने मंगलवार से ही राज्य के अंदर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का काम शुरू कर दिया है। हालांकि शुरुआति जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार 100 से अधिक मदरसों का सर्वे करवाने जा रही है।

बता दें प्रदेश में सरकारी सहायता प्राप्त करने वाले सभी मदरसों का सर्वे कराया जाएगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि सरकारी धन के सदुपयोग और मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने क्या कहा?

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि सरकार जिन मदरसों को पैसे देती है तो उसका अधिकार भी है कि उसकी जांच कराई जाएं। ऐसे में यह सरकार का अधिकार भी है कि उन मदरसों का सर्वे हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो पैसे दिए जा रहे हैं उनसे क्या मदरसों में मुस्लिम छात्रों को शिक्षा, खाना और अन्य सुविधाओं मिल रही हैं कि नहीं? मदरसों में शिक्षक हैं या नहीं? मदरसों के पास भवन है कि नहीं? इसका सर्वे कराना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button