
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर(Gorakhpur) से सड़क हादसे की दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। खंबर है कि गुरूवार(21 दिसंबर) की सुबह सहजनवां क्षेत्र में सरिया लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से डंफर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे से फोरलेन पर लंबी जाम लग गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हटाया, जिसके बाद आवागमन शुरू कराया जा सका।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गीड़ा के 23 नंबर सेक्टर स्थित सारिया फैक्ट्री से रोजाना कारें निकलती हैं। गुरुवार की सुबह करीब चार बजे चालक सुभाष (55) निवासी सहजनवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर- दो गाहासाड़ फैक्ट्री से सरिया लादकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में मगहर के लिए चला था। जैसे ही वे फोरलेन मार्ग सरैया रहीमाबाद के पास पहुंचा तभी पीछे से मिट्टी से भरी डंपर ने टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें: UP Crime News: मोबाइल में देखी रील और लगा ली फांसी, 5वीं के छात्र पर सोशल मीडिया का असर
हादसा इतना गंभीर था कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार लोग घायल हो गए और बसी निवासी राजदेव (32) पुत्र जोहू की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां ट्रैक्टर चालक सुभाष की सीएचसी सहजनवां पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पिंटू (35) पुत्र तपसी निवासी गाहासाड़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। केस दर्ज हो गया है। गाड़ियों को हाइवे से हटा कर आवागमन संचालित किया जा रहा है। वही पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया है।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK