GOOD NEWS: कॉमेडियन भारती सिंह बनने वाली हैं मां, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर किया कन्फर्म देखें

नई दिल्लीः बॉलीवुड इंडस्ट्री की काफी मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अब जल्द ही मां बनने वाली हैं। आपको बता दें कि भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स को अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी है। जिसके बाद अब यह साबित हो गया है कि कॉमेडियन क्वीन भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया जल्द ही अब मम्मी पापा बनने वाले है। भारती ने इस गुड न्यूज़ को बिल्कुल अपने ही अंदाज यानी कॉमिक में शेयर किया है।
भारती ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारती अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट करती हुई नजर आ रही है। जिसके बाद वीडियो में वह प्रेग्नेंसी टेस्ट में पॉजिटिव होती है और इसी गुड न्यूज़ से वह चिल्लाती हुई देखी जा सकती है। साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा कि, ये था हमारा सबसे बड़ा सरप्राइज, रुके क्यों हो… कर दो अब सब्सक्राइब। खबरों की माने तो ये भारती की शुरुआती स्टेज है इसलिए उन्होंने अपने तमाम काम बंद कर दिए हैं।
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर किया वीडियो शेयर
इसके अलावा पिछले कुछ दिनों भारती सिंह अपने वजन कम करने को लेकर सुर्खियों में आई हुई थीं। जिसके चलते कॉमेडियन भारती ने हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए अपना वजन कम किया था। इसके अलावा वह अपनी प्रेग्नेंसी को गंभीरता से लेते हुए अब घर से बाहर भी नहीं जा रही हैं। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों में अपना काम फिर से शुरू करने वाली हैं और ब्रेक के बाद वह कपिल शर्मा के शो में भी शामिल हो सकती हैं।