बिज़नेस

Gold-Silver Price: सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार ₹71 हजार के पार, चांदी का भाव ₹81 हजार प्रति किलो ग्राम

Gold-Silver Price: सोमवार (8 अप्रैल) को सोना एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर आया। भारत बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, आज 10 ग्राम सोना 1397 रुपए महंगा होकर 71,279 रुपए का हो गया है।

आज चांदी भी अपने नए सर्वश्रेष्ठ मूल्य पर पहुंच गई है। चांदी की कीमत 2400 रुपये से 81,496 रुपये हो गई है। एक दिन पहले इसकी कीमत 79,096 रुपए थी। 4 अप्रैल को चांदी ने सबसे पहले 79,337 रुपए का रिकॉर्ड बनाया था।

3 महीने में सोने की कीमत 7,977 रुपए बढ़ी

सोने की कीमत सिर्फ तीन महीने में 7,977 रुपए बढ़ चुकी है। 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए था। वहीं सोना मार्च में मात्र चार हजार रुपए महंगा हुआ है। यह 62,592 रुपये प्रति ग्राम से 71,279 रुपये पर चला गया।

Gold-Silver Price: 1 लाख रुपए पहुंच सकती है चांदी

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि चांदी की कीमतों में अगले कुछ महीनों में तेजी देखने को मिलेगी। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हम चांदी में निवेश की सलाह देते हैं, लंबी अवधि में 92,000 रुपए और बाद में 1 लाख रुपए। फर्म ने 75,000 रुपए की तरफ होने वाली गिरावट पर और निवेश की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: Maharashtra: ये क्या…समोसे में भर दिए कंडोम, पत्थर और गुटखा, जानें पूरी कहानी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button