Advertisement

Maharashtra: ये क्या…समोसे में भर दिए कंडोम, पत्थर और गुटखा, जानें पूरी कहानी

Share
Advertisement

Maharashtra: पुणे, महाराष्ट्र में एक प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कंडोम, गुटका और पत्थर कंपनी की कैंटीन से निकले हैं। इस कंपनी के पिंपरी चिंचवाड में खुलासे के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। घटना 27 मार्च को हुई थी और पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

Maharashtra: पूरी बात क्या है?

पुलिस ने बताया कि समोसे में कंडोम, तंबाकू और पत्थर भरने का खेल कारोबार के बीच हुआ था। ऑटोमोबाइल कंपनी की कैंटीन में खाने-पीने की आपूर्ति करना कैटलिस्ट सर्विस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया था। मनोहर एंटरप्राइजेज को इस कंपनी में समोसा सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट कैटलिस्ट सर्विस ने दिया था। ऑटो फर्म के कर्मचारियों के समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर पाए जाने की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

चिखली पुलिस स्टेशन ने बताया कि मनोहर एंटरप्राइजेज के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि फिरोज शेख और विक्की शेख नाम के दो कर्मचारी कंडोम, गुटखा और पत्थर समोसे में भरते थे। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 328 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी धारा 328 और 120 बी के तहत केस रजिस्टर किया.

बिजनेस में ऐसे निकाली दुश्मनी

बताया जा रहा है कि आरोपी रहीम शेख कैंटीन का अनुबंध समाप्त होने से परेशान था। कैटलिस्ट सर्विस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ऑटोमोबाइल फर्म ने बताया कि SRS Enterprises नाम की कंपनी को समोसे का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था, जब समोसे की सप्लाई की गई तो एक दिन बैंडेज निकला। इसके बाद इस कंपनी से सौदा खत्म कर दिया गया और ठेका दूसरी कंपनी मनोहर एंटरप्राइजेज को दिया गया। रहीम शेख को दूसरी कंपनी को ठेके देने पर गुस्सा आया, तो उसने एक साजिश रची ताकि कंपनी के मालिक से बदला लिया जा सके।

उसने अपने दो कर्मचारियों को मनोहर एंटरप्राइजेज के कैंटीन में भर्ती करवा दिया। इन कर्मचारियों फिरोज शेख और विक्की शेख ने कंडोम, तंबाकू और पत्थर वाले समोसे तैयार किए। वहीं जब कंपनी के कर्मचारियों ने समोसे खोलकर देखे, तो उनमें आपत्तिजनक चीजें मिलीं। इसके बाद शिकायत दर्ज करवाई गई। इस मामले में फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Bareilly: PM मोदी का आज बरेली में चेंजओवर, त्रिशूल एयरबेस पर पदाधिकारी करेंगे स्वागत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें