Advertisement

Lok Sabha Elections: असम के ‘चुनावी रण’ में अमित शाह, जनता के सामने रखे दो विकल्प

Lok Sabha Elections amit shah addresses a public rally in assam
Share
Advertisement

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतर गए हैँ। गृह मंत्री अमित शाह भी हुंकार भरने आज (9 अप्रैल) असम के चुनावी मैदान में थे। अमित शाह ने उत्तरी लखीमपुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने क्या कहा आइए पढ़ते हैं।

Advertisement

Lok Sabha Elections: ‘जनता तय करेगा अपना MP’

गृह मंत्री शाह ने जनता के सामने दो विकल्प रखते हुए कहा कि ‘एक विकल्प राहुल बाबा के नेतृत्व में INDI अलायंस हैं और दूसरी और नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा है। आपको ये तय करने के लिए वोटिंग करनी है कि आने वाले 5 साल के लिए पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और 400 पार के लक्ष्य के साथ फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी।’ इसके बाद शाह ने कहा कि ‘19 जून को आप सभी को यह तय करना होगा कि आप किसे संसद सदस्य के रूप में चाहते हैं, किस पार्टी को सत्तारूढ़ सरकार बनानी चाहिए और आपका प्रधानमंत्री कौन होगा।’

शाह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

अमित शाह ने असम में भाजपा सरकार के विकास कार्य भी गिनवाए। उन्होंने कहा, ‘असम में पीएम मोदी के 10 साल विकास के 10 साल रहे हैं। असम में पिछले 10 वर्षों में अनेक शांति समझौते हुए, विकास का काम हुआ। आने वाले दिनों में असम देश के बाकी राज्यों की तरह एक विकसित राज्य बनेगा, इसका मुझे पूरा भरोसा है। 2004 से 2014 तक 10 साल तक देश में UPA और कांग्रेस की सरकार थी। उस सरकार ने 10 वर्षों में सिर्फ 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपये असम के विकास के लिए दिए थे। जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 लाख 15 हजार करोड़ रुपये असम को देने का काम किया है।’

ये भी पढ़ें- CEC: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मुख्य चुनाव आयुक्त को दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *