">
Advertisement

CEC: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मुख्य चुनाव आयुक्त को दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा

CEC: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मुख्य चुनाव आयुक्त को दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा

Share
Advertisement

CEC: केंद्र सरकार ने खतरे की आशंका को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. सरकार की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त को हथियारबंद कमांडो से लैस Z श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया है. खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद सरकार ने यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

चुनाव आयुक्त को दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा

चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों की मानें तो राजीव कुमार के खिलाफ दुश्मन देश साजिश रचने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद ही उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को 40-50 कर्मियों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.

7 चरणों में 19 अप्रैल से शुरू होंगे मतदान

बता दें कि सरकार की ओर से यह कदम लोकसभा चुनाव प्रारम्भ होने से पहले उठाया गया है. देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में 19 अप्रैल से मतदान किए जाएंगे. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर तैयार की गई रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त को खतरा बताया गया और रिपोर्ट में उनके लिए कड़ी सुरक्षा की सिफारिश की गई थी. वहीं अब चुनाव आयुक्त की सुरक्षा बढाने के बाद देशभर में यात्रा के दौरान वह ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Pilibhit: विपक्ष पर बरसे CM योगी, बोले- कांग्रेस की कुटिल चालों से हुआ देश का विभाजन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें