सस्ता हुआ सोना, सोना 62 हजार और चांदी 71 हजार के करीब आई

Share

10 जनवरी को सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की रिपोर्ट के अनुसार, 10 ग्राम सोना 168 रुपए कम होकर 62,247 रुपए पर आ गया है। 18 कैरेट सोने का 10 ग्राम मूल्य 46,685 रुपए है।

आज चांदी की कीमत भी घटी है। यह 545 रुपए सस्ता हुआ और 71,295 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। पहले यह 71,840 रुपए था। 4 दिसंबर को पिछले महीने चांदी 77 हजार के पार पहुंच गई थी।

2023 में 8 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ सोना

2023 की शुरुआत में सोना 54,867 रुपए प्रति ग्राम था, लेकिन 31 दिसंबर को यह 63,246 रुपए प्रति ग्राम हो गया। 2023 में इसकी कीमत 16,6% बढ़कर 8,379 रुपए हुई। साथ ही चांदी की कीमत 68,092 रुपए से 73,395 रुपए पर पहुंच गई।

हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

यदि आप सर्टिफाइड गोल्ड खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि सोना ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ हो। जैसे आधार कार्ड पर बारह अंकों का कोड है, सोने पर छह अंकों का हॉलमार्क कोड है।

HUID (हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर) इसका नाम है। ये संख्या अल्फान्यूमेरिक हो सकती है, यानी AZ4524। कितने कैरेट का सोना है, यह जानना संभव है हॉलमार्किंग से।

ये भी पढ़ें: Maharajganj: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर ड्रोन से निगरानी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट