Gogamedi Murder LIVE: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा,पंजाब पुलिस ने कहा….

Gogamedi Murder LIVE: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा,पंजाब ने कहा....

Gogamedi Murder LIVE: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा,पंजाब ने कहा....

Share

Gogamedi Murder LIVE: मंगलवार की दोपहर जयपुर में करणीसेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उनके घर में घूसकर उन्हें एक के बाद एक चार गोलियां मारी,जिसमें उनकी मौत हो गई। जिसकी जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की गैंग ने ली हैं।

18 महीने पहले ही रची गई थी हत्या की साजिश

बता दें कि अब इस हत्याकांड में एक बहुत बड़ा जेल कनेक्शन सामने आया है। दरअसल इस वारदात की साजिश करीब 18 महीने पहले राजस्थान की ही जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई ने रची थी। उसने अपने सबसे भरोसेमंद शूटर संपत नेहरा को जिम्मेदारी दी। उस समय संपत बठिंडा जेल में था। इसलिए उसने राजस्थान के गैंगस्टर राकेश गोदारा को एके 47 देकर यह वारदात कराई है

लॉरेंस विश्नोई के दुश्मनों का साथ दे रहे थे

मिली जानकारी के मुताबिक मूल करणी सेना से अलग होने के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का प्रभाव तेजी से राजपूत समाज बढ़ रहा था। खासतौर पर पद्मावत फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर संजयलीला भंसाली को थप्पड़ मारने के बाद उनकी प्रतिष्ठा बढ़ गई थी। इन्हीं घटनाओं के बाद वह गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के निशाने पर आ गए थे। जिसके बाद से लॉरेंस ने यह दोनों जिम्मेदारी अपने सबसे भरोसेमंद शार्प शूटर संपत नेहरा को दी थी।

पंजाब पुलिस ने किया था आगाह

इसके बाद संपत ने आनन फानन में राजस्थान के गैंगस्टर राकेश गोदारा को बठिंडा बुलाया और गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी उसे दे दी। इस वारदात के लिए एके 47 की व्यवस्था भी संपत नेहरा ने ही कराई।

एक आरोप की मौत, और एक फरार

जयपुर के पुलिस ने बताया है कि हमलावरों की पहचान कर लही गई हैं। वारदात के समय एक एक महलावर नवीन लिंह शेखावत की मौत हो गई है। और हलावर फरार होने में सफल रहा।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/politics/mp-election-i-was-not-and-am-not-a-contender-for-the-post-of-chief-minister-shivraj-singh-chauhan/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar