गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर कसा तंज, बोले… ‘वो विपक्ष को देखना नहीं चाहतीं’

Giriraj Singh to Opposition : बिहार में बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. वहीं उन्होंने वक्फ बोर्ड को भी असंवैधानिक बताया है. वहीं उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में खेल खेल रही हैं, वह बलात्कारी के साथ खड़ी हैं.
‘वक्फ बोर्ड असंवैधानिक’
पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्पष्ट कहा कि वक्फ बोर्ड असंवैधानिक है. संविधान में कहीं भी वक्फ बोर्ड संवैधानिक नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज आप देख लीजिए किस तरीके से ममता बनर्जी बंगाल में खेल-खेल रही हैं.
राहुल और लालू को भी आड़े हाथों लिया
उन्होंने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि वह पूरी तरीके से बंगाल में उस व्यक्ति के साथ खड़ी हैं जो बेटी के बलात्कारी हैं. राहुल गांधी उसी के साथ खड़े हैं लालू जी भी उन्हीं के साथ खड़े हैं.
‘ममता बोल रहीं अलोकतांत्रिक भाषा’
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी उन्हीं के साथ खड़े हैं. ममता बनर्जी हार चुकी हैं और यही कारण है कि अलोकतांत्रिक भाषा बोल रही हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि किस तरीके से यह लोग भाषा बोल रहे हैं कि कांग्रेस के नेता बोल चुके हैं, भारत को बांग्लादेश बना देंगे और यह लोग भारत को जला देने वाले लोग हैं।
ममता बनर्जी के बयान मैं इस्तीफा नहीं दूंगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तीफा दें वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में विपक्ष को नहीं देखना चाहतीं. वो दोषियों को बचाने में जुटी हैं.
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: जमुई : ‘पिटाई होगी तुम्हारी समझ गए… जो करना है कर लीजिए’, विधायक के सामने अधिकारियों में तू-तू मैं-मैं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप