Uttar Pradesh

Ghazipur: लापता बच्चे का शव पड़ोसी के घर मे मिला, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस

Ghazipur: खबर गाजीपुर (Ghazipur) से है। जहां गहमर (Gahmar) थाना क्षेत्र के देवल गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। 19 तारीख को घर के बाहर खेल रहा एक 9 साल का बच्चा गायब हो गया। परिजन ने उसके गायब होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। इस बीच बच्चे का शव पड़ोसी के घर में एक लोहे के बक्से से बरामद हुआ है।

SP ने क्या कहा?

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया देवल गांव का एक 9 साल का बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। 19 तारीख की दोपहर 3:00 बजे वह खेलते-खेलते कहीं गायब हो गया। परिजन ने उस बच्चे की तलाश की। लेकिन वह कहीं नहीं मिला। जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनो ने गहमर थाना में बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनो की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। इस बीच लापता बच्चे की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।

बच्चे के घर के पड़ोस में रहने वाला संजय नट संदेह के घेरे में था। जांच करने के क्रम में संजय के घर से एक बक्से में बच्चे का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। साथ ही आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: BJP के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button