बच्ची से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, मुंह पर कालिख पोत घुमाया गली-गली, वीडियो वायरल

गाजियाबाद : मोदीनगर में पांच वर्षीय बच्ची को खेलते वक्त मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखा छेड़खानी करने के मामले में आरोपी का मुंह काला कर सड़कों पर घुमाया। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
एक कॉलोनी में पांच वर्षीय बच्ची को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखा छेड़खानी करने और आरोपी का मुंह काला कर क्षेत्र में घुमाने का मामला सामने आया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।
नगर निवासी एक श्रमिक की पांच वर्षीय बच्ची खेलते वक्त अचानक लापता हो गई। लोग बच्ची को खोजते हुए एक घर में पहुंचे तो वहां किराये पर रहने वाला एक व्यक्ति बच्ची से छेड़छाड़ कर रहा था। परिजनों को देखते ही बच्ची उनसे लिपटकर रोने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके मुंह पर कालिख पोत कर मोहल्ले में घुमाया।
लोगों ने व्यक्ति की पिटाई भी की। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया। घटना से संबंधित वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में किसी का प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। वीडियो की जांच की जा रही है।