बड़ी ख़बर

Ghaziabad : झुग्गियों में भीषण आग, एक – एक करके सिलेंडर ब्लास्ट, मची अफरा – तफरी

Ghaziabad : आज इंदिरापुरम इलाके में कनावली पुलिया के पास झुग्गियों में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि एक – एक करके सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लगी। जिसके बाद अफरा – अफरी मच गई। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है।

जानकारी के लिए बता दें कि आग लगने की तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भयावह स्थिति होगी। आग लग गई थी। जिसके बाद एक – एक करके सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। आवाज दूर तक सुनाई दी। अब लोग दहशत में हैं। इशके साथ ही कई दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1867864705324478541

CFO राहुल कुमार ने कहा, सुबह करीब 12 बजे फायर स्टेशन वैशाली को सूचना मिली कि कबाड़ के गोदाम और झोपड़ियों में आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra : महाराष्ट्र की नई कैबिनेट का रास्ता हुआ साफ, ये होगा मंत्रिमंडल के गठन का फॉर्मूला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button