Ghaziabad: हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंध का प्रयास, पुलिस कर रही है मामले की जांच…

Share

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की सुरक्षा को खतरा पैदा करने की बड़ी कोशिश की पुष्टि हुई है। इरशाद कॉलोनी में एयरबेस की बाउंड्री वॉल के पास चार फीट गहरी सुरंग है। स्थानीय लोगों ने सुरंग को देखा तो पुलिस को बताया। भारतीय वायुसेना ने शिकायत दी है, जिसके बाद टीला मोड़ पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले को देख रही है और उसके आस-पास का निरीक्षण कर रही है।

CCTV के सपोर्ट से की जा रही है मामले की जांच

बता दें फिलहाल, सुरंग को मिट्टी डालकर भर दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए एयरबेस सुरक्षा अधिकारियों को अधिक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। डीसीपी ट्रान्स हिन्डन शुभम पटेल ने बताया कि एयरबेस की बाउंडरी वॉल सुरक्षित है और उसमें कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है। पुलिस एयरबेस के पास गड्ढा किसने और किस उद्देश्य से बनाया है,  इसकी जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गड्ढा बीती शाम टीला मोड़ थाना क्षेत्र में इरशाद कॉलोनी के पास देखा गया था।

ट्रांस हिंडन डीसीपी ने बताया कि वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की और एयरबेस के सुरक्षा अधिकारियों को बताया। भारतीय वायुसेना की शिकायत देर रात दर्ज की गई। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि आरोपियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- “रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की करेंगे कप्तानी।” जानिए कौन हैं वर्तमान खिलाड़ी….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें