बड़ी ख़बरविदेश

सिर्फ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को फिर से काम पर लगा देना ही पर्याप्त नहीं है : विदेश मंत्री एस जयशंकर

G20 Foreign Ministers Meeting : एस जयशंकर दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा पर जोहानिसबर्ग में हैं। उन्होंने G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान एस जयशंकर ने इस बैठक को संबोधित किया। विदेश मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में और इसके आसपास समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करना भी आवश्यक है। भारतीय नौसेना बलों ने अरब सागर और अदन की खाड़ी में इसमें योगदान दिया है। सामान्य समुद्री वाणिज्य को बहाल करना प्राथमिकता बनी हुई है।

एस जयशंकर ने कहा कि करार किए गए समझौतों का पालन किया जाना चाहिए और जबरदस्ती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। केवल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को फिर से काम पर लगा देना ही पर्याप्त नहीं है। इसके काम करने के तरीके और प्रतिनिधित्व में बदलाव होना चाहिए. वैश्विक घाटे को कम करने के लिए अधिक बहुलवाद की जरूरत नहीं है।

‘पिछले कुछ वर्षों से…’

एस जयशंकर ने कहा कि सदस्य देशों को मानना होगा कि कि बहुपक्षीयता स्वयं बहुत खराब हालत में है और संयुक्त राष्ट्र तथा इसकी सुरक्षा परिषद अक्सर अवरुद्ध हो जाती है। अंतरराष्ट्रीय कानून, विशेष रूप से 1982 के संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून सम्मेलन (यूएनसीएलओएस) का सम्मान किया जाना चाहिए।

‘…दुनिया को बेहतरी की तरफ ले जाना चाहते हैं’

उन्होंने कहा कि मतभेदों को विवाद नहीं बनना चाहिए, विवादों को संघर्ष नहीं बनना चाहिए और संघर्षों को बड़े विघटन का कारण नहीं बनना चाहिए। पिछले कुछ वर्षों से हम सभी को चिंतन करने के लिए सबक मिला है, लेकिन साथ ही, यह एक ऐसा अनुभव भी है, जिसका लाभ हमें उठाना चाहिए, क्योंकि हम दुनिया को बेहतरी की तरफ ले जाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ से पटना लौटते समय भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button