पीएम मोदी ने रियो डी जेनेरियो में दुनिया के प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों से की मुलाकात

G-20 Summit
G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में दुनिया के प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर मुलाकात की तसवीरें साझा करते हुए खुशी जताई।
इसमें दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर प्रमुख हैं।
सुरक्षा और व्यापार
बजे @narendramodi और यूके पीएम @Keir_Starmer रियो डी जनेरियो में एक सार्थक बैठक हुई। नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया। वे प्रौद्योगिकी, नवाचार, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार और लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए।
पीएम मोदी कहा, “बजे @narendramodi और राष्ट्रपति @EmmanuelMacron रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपतियों से मुलाकात हुई। दोनों नेता अंतरिक्ष, रक्षा, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए।”
यात्रा का दूसरा चरण
पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंच कर जी-20 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने। यात्रा का प्रथम चरण में वे नाइजीरिया में थे। आपको बता दें कि पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा का तीसरा चरण 21 नवंबर को पूरा होगा।
16 नवंबर को पीएम मोदी नई दिल्ली से नाइजीरिया पहुंचे थे। 17 नवंबर को नाइजीरिया पहुंचने पर राष्ट्रपति विला में उनका स्वागत किया गया। उसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति टीनूबू के साथ बैठक की।
यह भी पढ़ें : मणिपुर में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन में 5 बंकर और 2 बैरक किए नष्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप