ईद के मौके पर बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स स्टार्स तक सभी ने फैंस को किया याद

नई दिल्ली: दुनियाभर में आज 21 जुलाई ईद मनाई जा रही है। ईद के मौके पर क्या आम, क्या खास सभी त्योहार का लुत्फ उठा रहे हैं। बॉलीवुड स्टारस् भी इस मौके से पीछे नहीं हटे। अभिनेत्री रवीना टंडन, सिंगर अदनान सामी और कई अभिनेताओं और स्पोर्ट्स स्टार्स मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पर बकरीद पर फैन्स को ईद की बधाई दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर सभी को विशेष अवसर पर शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि इस साल भी कोविड-19 प्रतिबंधों के साथ ईद मनाई जा रही है।
रवीना टंडन ईद पर अपना एक फोटोग्राफ शेयर करते हुए प्रशंसकों को शुभकामनाएं दे रही हैं। बता दें कि वो इस लिबाज़ में बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ वो लिखती हैं, “ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से भरा हो, आपका हर दिन ईद के जैसा हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जिसमें कोई दुःख और ग़म न हो।

वहीं संगीतकार अदनान सामी ने भी ईद के मौके पर ढेरों बधाइयां दीं और उम्मीद जताई कि सभी की दुआएं कबूल हो जाएं।

इसके अलावा क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने KOO पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हम सभी एक बड़े कोरोना संकट से झूझ रहे हैं और मैं प्राथना करता हूँ कि आप और आपका परिवार स्वस्थय और सुरक्षित रहे. आप सभी को ईद की शुभकामनाएं, #mshami11
