जालसाजों ने ग्रामीणों को बनाया निशाना, सरकारी स्कीम के नाम पर करवाई दर्जनों बाइक फाइनेंस

Share

उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक सतर्क करने वाली खबर सामने आई है। अमेठी में सरकार से रुपए मिलने का झांसा देकर, जालसाजों ने दर्जनों ग्रामीणों के कागजों से बाइकें फाइनेंस करवा ली। लोन रिकवरी कर्मचारी जब रिकवरी के लिए ग्रामीणों के पास पहुँचे तो ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

अब ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। वहीं जिस एजेंसी से बाइकें खरीदी गई उस एजेंसी का संचालक भी फरार बताया जा रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र का है, जहां इसी थाना क्षेत्र के गनेशी, इक्कताजपुर और उरेरमऊ गांव के रहने वाले तीन जालसाजों ने होंडा एजेंसी संचालक के साथ मिलकर कईं ग्रामीणों के आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की छाया प्रति ले ली और कहा कि सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है।

जिसमें उन्हें पैसे मिलेंगे और उन्हें कुछ वापस भी देना नहीं पड़ेगा। जालसाजों ने ग्रामीणों से सादे कागज पर दस्तख़त भी करवा लिए। सरकारी पैसा मिलने की बात सुनते ही ग्रामीण जालसाजों के झांसे में आ गए और अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की छाया प्रति उन्हें सौंप दी।

जालसाजों ने इन सभी ग्रामीणों के कागजात पर बाजार शुक्ल में स्थित होंडा एजेंसी से बाइकें फाइनेंस करवाई, जिसके कईं दिनों बाद जब लोन रिकवरी एजेंट लोन की वसूली करने ग्रामीणों के पास पहुंचे तो ग्रामीणों ने कहा कि उन लोगों के द्वारा कोई बाइक फाइनेंस नहीं करवाई गई है।

लेकिन लोन एजेंट अब भी अपना पैसा मांग रहें हैं और पैसा न देने पर कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दे रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत देकर कार्यवाही की मांग कर रहें हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

रिपोर्टर – राजीव ओझा