सेना भर्ती के नाम पर ठगी का भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली: मिलिट्री इंटेलिजेंस बरेली और महाराष्ट्र इंटेलिजेंस की मदद से बरेली पुलिस ने सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। संयुक्त टीम ने 3 ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि अब तक इन लोगों ने कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने घटना की दी जानकारी
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि बांदा जिले के लवलेश कुमार यादव पुत्र स्व. गार्डसमैन हवलदार रामबरन यादव ने शहर कोतवाली बरेली में मुकदमा दर्ज करवाया था। बता दें लवलेश कुमार यादव बरेली में हुई सेना भर्ती में शामिल होने के लिए आया था। उस दौरान 3 लोग उसे मिले और सेना में भर्ती कराने का झांसा दिया। ठगों ने कहा कि उनकी सेना में अच्छी पकड़ है और वो उसे सेना में भर्ती करवा देंगे।
20 हजार रुपये की ठगी के बाद एफआईआर दर्ज
इसके बाद ठगों ने अपने एकाउंट में 20 हजार रुपये डलवा लिए। जब सेना में लवलेश का सलेक्शन नहीं हुआ तो उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद लवलेश ने बरेली शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण बरेली के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
उत्तर प्रदेश मिलिट्री इंटेलीजेंस और महाराष्ट्र मिलिट्री इंटेलीजेंस ने जांच में ठग को पकड़ा
विवेचना के क्रम में उत्तर प्रदेश मिलिट्री इंटेलीजेंस और महाराष्ट्र मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पंकज पंत व निरीक्षक अपराध कोतवाली शाहिद अली द्वारा मय टीम के संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सेना भर्ती में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ठगों ने बताया कि हम लोग सेना भर्ती केंद्र के आसपास भर्ती देखने आये अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर लेकर उनसे सेना भर्ती में पास कराने के नाम पर पैसे ले लेते है। इसके साथ ही ठगों ने कहा कि उनकी सेना में कोई जान पहचान नहीं है और न ही उनलोगों ने किसी को सेना में भर्ती कराया है।
रिपोर्ट-अंकुर चौधरी