Baghpat : की-मैन की सजगता से टला रेल हादसा, टूटी पटरी देख किया यह काम…

टूटी पटरी (दाएं).
Fracture in Railway Line : दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर सूजरा हाल्ट के पास सोमवार को रेलवे लाइन टूटी हुई मिली। रेल मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन की सजगता से इस रेल लाइन पर बड़ा हादसा टल गया. समय रहते दो यात्री ट्रेनों को रोककर पटरी को सपोर्ट देकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दोनों ट्रेनों को पास करवाया गया।
बता दें कि दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर सूजरा हाल्ट के पास रेलवे लाइन की पटरी टूट गई। रेलमार्ग पर पेट्रोलिंग के दौरान कीमैन मोहित कुमार की नजर टूटी पटरी पर पड़ी तो उन्होंने बागपत रोड रेलवे के स्टेशन अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक सतीश शर्मा ने दिल्ली से शामली को जाने वाली यात्री ट्रेन को टूटी पटरी से 100 मीटर की दूरी पर रुकवा दिया।
इस दौरान ट्रेन से यात्री नीचे उतर गए और मोबाइल से टूटी पटरी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यात्रियों का कहना है कि हो सकता है कि लाइन रात से ही टूटी हुई हो और इस पर ट्रेन दौड़ती रहीं हों।
इसके बाद एक ट्रेन को बड़ौत स्टेशन पर रोका गया। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटी पटरी को सपोर्ट देकर दोनों ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से निकाला गया। रेलवे लाइन में फ्रैक्चर मिलने से दिल्ली से शामली को जाने वाली ट्रेन नंबर 04019 लगभग 25 मिनट और शामली से दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 04466 लगभग 28 मिनट लेट हो गई। लेकिन कहते हैं न दुर्घटना से देर भली.
रिपोर्ट : कुलदीप पंडित, संवाददाता, बागपत, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : मणिपुर में बोले राहुल गांधी… ‘कांग्रेस पार्टी यहां शांति वापस लाने के लिए कुछ भी करने को तैयार’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप