BiharDelhi NCROther Statesधर्म

लोक आस्था के महान पर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान आज हुआ संपन्न, छठव्रतियों ने अपने 36 घंटे का निर्जला व्रत को किया समाप्त

नई दिल्लीः देशभर में लोक आस्था का प्रसिद्ध त्योहार छठ आज भारत के कई अलग-अलग राज्यों में धार्मिक आस्‍था और समर्पण के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोक आस्था के महान पर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान का आज समापन हो गया है।

बता दें कि अर्घ्य देने के बाद छठव्रतियों ने अपने 36 घंटे का निर्जला व्रत को समाप्त किया है। इसके साथ ही, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ने छठ पर्व के मौके पर ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है।

वहीं, पूर्वाचलियों का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार बिहार, यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर के साथ साथ पूरे देश में मनाया जाता है। जो आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ है।

मालूम हो कि, दिल्ली एनसीआर के बिरला मंदिर के छठ घाट में उपस्थित तमाम श्रद्धालुओं ने छठ के आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना 36 घंटे लंबा व्रत तोड़ा है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने ट्वीट में लिखा है कि छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। यह पर्व प्रकृति, विशेषकर सूर्य व जल पर हमारी निर्भरता को स्वीकारने का भी अवसर है। मेरी कामना है कि यह त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत को सबल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण-संरक्षण के हमारे प्रयासों को भी सुदृढ़ बनाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट में छठ पर्व पर बधाई देते हुए कहा उत्तम स्वास्थ्य और सुख की कामना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- सूर्योपासना के महापर्व छठ की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। छठी मइया हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुख-सौभाग्य प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button