समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए मालाबार-2021 में चार दिवसीय संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आज से शुरू

Share

नई दिल्ली: समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय नौसेना संयुक्त अभ्यास (malabar) मालाबार-2021 में भाग ले रही है। बता दें कि इस अभ्यास में अमरीकी नौसेना (US Navy), जापान का समुद्री आत्मरक्षा बल (Japan’s Maritime Self-Defense Force) और ऑस्ट्रेलिया की रॉयल नौसेना भाग (Royal Navy part of Australia) ले रही हैं।

जानकारी के अनुसार, आज से शुरू हो रहे मालाबार-2021 में चार दिन के इस अभ्यास में भारत का प्रतिनिधित्व युद्धपोत-आईएनएस शिवालिक (Warship INS Shivalik) , आईएनएस कदमत (INS Kadmat) और निगरानी लडाकू विमान पी-81 (Surveillance Fighter Aircraft P-81) कर रहे हैं।

मालूम हो कि अमरीका (America) की तरफ से यूएसएस बैरी (USS Barry), यूएसएनएस रपानोक (USNS Rapanok), यूएसएनएस बिगहोर्न (USNS Bighorn) और निगरानी रखने वाला लडाकू विमान पी-8ए (Fighter aircraft P-8A) समुद्री अभ्यास में शामिल हो रहा है। वहीं, जापान (Japan) के समुद्री आत्मरक्षाबल का प्रतिनिधित्व जे एस कागा, मोरासा में और शिरानोई व निगरानी विमान पी-1 कर रहा है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) की रॉयल नेवी की ओर से एचएमएएस वारामुंगा समुद्री अभ्यास में भाग ले रहे हैं। बता दें कि मालाबार-2021 अभ्यास में थल, नभ और समुद्र में युद्धक अभ्यास किया जाएगा। इस अभ्यास से चार देशों की नौसेनाओं की विशेषज्ञता और अनुभवों का लाभ मिलेगा। साथ ही समु्द्री अभ्यास के दौरान कोरोना महामारी (COVID-19) से बचने के नियमों (corona guide lines) का पालन किया जाएगा।

अन्य खबरें