Floods in Manipur: मणिपुर में बाढ़ से भारी तबाही, 3 लोगों की हुई मौत

Floods in Manipur: मणिपुर में बाढ़ से भारी तबाही, 3 लोगों की हुई मौत

Share

Floods in Manipur: मणिपुर की इंफाल घाटी में भारी बारिश ने तबाही मचाई है, घाटी में आई बाढ़ के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक हजार से भी अधिक लोग प्रभावित हैं. बता दें कि बीते दिन बुधवार को सेनापति जिले के थोंगलांग रोड पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 34 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि अन्य 3 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि 83 वर्षीय एक महिला उफनती सेनापति नदी में डूब गई है.

करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत 

अधिकारियों ने बताया कि इंफाल में बुधवार को एक 75 वर्षीय एक व्यक्ति की बारिश के दौरान बिजली के खंभे से करंट लगने से मौत हो गई. वहीं बाढ़ के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए और इंफाल घाटी में सौ से अधिक घरों में पानी घुस गया, जिसके बाद लोगों ने पास के सामुदायिक भवनों में शरण ली.

बचाव कार्य में जुटे है अधिकारी: सीएम

बाढ़ पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, “कई क्षेत्रों में नदी के किनारों में दरार के कारण कई लोग और पशुधन प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार के अधिकारी, सुरक्षा और एनडीआरएफ कर्मी और स्थानीय स्वयंसेवकों सहित सभी संबंधित अधिकारी सहायता प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- Delhi: ‘1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है’, काशी वासियों के लिए PM मोदी का संदेश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप