Andhra Pradesh: दर्दनाक सड़क हादसा, नवविवाहित दंपती समेत 5 अन्य लोगों की मौत

Andhra Pradesh: दर्दनाक सड़क हादसा, नवविवाहित दंपती समेत 5 अन्य लोगों की मौत
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के नांदयला जिले में आज सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, इस दौरान कार में सवार नवविवाहित दंपति समेत एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. यह भीषण हादसा अल्लागड्डा मंडल में नल्लागाटला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई.
Andhra Pradesh: दर्शन कर लौट रहा था परिवार
नांदयला जिले के पुलिस अधीक्षक के. रघुवीर रेड्डी ने कहा कि परिवार तिरुपति में एक मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था तभी बुधवार तड़के 5.15 बजे नल्लागटला गांव में यह हादसा हुआ. रेड्डी ने बताया कि”एक ट्रक चालक ने किसी काम से अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया था और जैसे ही वह ट्रक से उतरा तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.”
29 फरवरी को हुई थी शादी
बता दें कि इस जोड़े की शादी एक सप्ताह पहले 29 फरवरी को हुई थी और परिवार सिकंदराबाद के अलवाल इलाके का रहने वाला था. हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों में से एक के मोबाइल फोन से उनके रिश्तेदारों को सूचना दी और शवों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं.
ये भी पढ़ें- Karnataka: हाईकोर्ट से तमिलनाडु सरकार को बड़ा झटका, जयललिता के आभूषण नहीं सौंपे जाएंगे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप